सबसे पहले तो हमारे चैनल की ओर से आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं| आज हर घर में खुशियों की लहर है प्यार की खुशबु है और साथ ही पटाखों की आवाज़े भी| ऐसे में बात करते है टीवी की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो दिवाली के इस मौके को सेलिब्रेट नहीं करती|
दरअसल यहाँ बात हो रही है टीवी अभिनेत्री कृतिका सेंगर के बारे में जो आज के समय में भी लाखो दर्शको की पसंद बनी हुई है| कृतिका इस से पहले भी फुल ड्रेस के पहनने को ले कर लागतार सुर्खिया बटोर चुकी है|
अब हाल ही में कृतिका ने कहा है की मुझे दिवाली मनाना अच्छा नहीं लगता क्यू की मुझे बोम की आवाज़ से बहुत डर लगता है और धुवे से भी मुझे बहुत अलेर्जी है| इसी लिए मैं दिवाली देख सकती हूँ लेकिन सेलिब्रेट नहीं कर सकती|
कृतिका टीवी पर आखरी बार कलर्स के शो कसम तेरे प्यार की में नज़र आयी थी, उस शो के ऑफ एयर के बाद से ये टीवी पर दोबारा नज़र ही नहीं आयी|