3 गोल्ड जीतने वाली एथलीट का दावा सेक्स से मुझे मिलती है बड़ी ताकत
3 Gold winning athletes claim sex gives me great strength
![]() |
3 Gold winning |
ये दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है। समय-समय पर इसके बारे में काफी चौंकाने वाले खुलासे होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक महिला एथलीट ने काफी सनसनीखेज खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो मैच से पहले सेक्स को प्राथमिकता देती हैं। ये बात सुनकर आपको भले ही हैरानी हो रही होगी लेकिन यह पूरी तरह सच है। उनका कहना है कि सेक्स भी फिजिकल एक्सरसाइज का एक जरिया है।
उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह डॉक्टर्स की सलाह, रिसर्च और साइंस पर काफी भरोसा करती हैं। सेक्स वाले मामले को लेकर उन्होंने अपने डॉक्टर से भी बात की थी। एला ने बताया कि साइंटिफिक कम्युनिटी का मानना है कि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में कम समय में अच्छा परफॉर्म करना है तो गेम से पहले सेक्स किफायती साबित हो सकता है। लेकिन, परफॉर्मेंस फील्ड पर काफी उतार-चढ़ाव से भरा है तो वह इसे प्राथमिकता नहीं देती है
पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं एथलीट
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में हर इंसान को अपनी बॉडी के हिसाब से फैसला लेने की जरूरत है। लेकिन, इस मामले में कोई सहज है तो अपने डॉक्टर्स से सलाह लेकर उसे रूटिन में फॉलो कर सकता है। यहां आपको बता दें कि फिटनेस, स्पोर्ट्स और सेक्स को लेकर एला पहले भी अपनी राय शेयर कर चर्चा में रह चुकी हैं। यहां आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के मेंटल हेल्थ कोच पैट्रिक एंथनी अप्टन भी अपनी एक किताब के चलते सुर्खियों रह चुके हैं।एला ने कहा कि कंपटीशन से पहले सेक्स विदआउट आर्गेस्म के चलते मसल्स स्ट्रेंथ में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा टेस्टोस्टेरॉन भी किसी भी खिलाड़ी के स्पोर्ट्स एग्रेशन के लिए मददगार होता है. मॉस्को में पैदा हुई एला इससे पहले भी स्पोर्ट्स, सेक्स और फिटनेस को लेकर अपनी राय शेयर कर चुकी हैं. पैट्रिक की इस सलाह
पैट्रिक की इस सलाह के चलते टीम इंडिया के कोच गैरी क्रिस्टन काफी नाराज हुए थे और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस किताब से पल्ला झाड़ लिया था. पैट्रिक ने इसके बाद गैरी से माफी भी मांगी थी. हालांकि पैट्रिक ने आउटलुक न्यूज के साथ दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कभी किसी भी खिलाड़ी को ये सलाह फॉलो करने के लिए नहीं कहा था. मैं सिर्फ जानकारी शेयर कर रहा था. इसे मीडिया में बेवजह इतना तूल दिया गया.