BSNL Prepaid Plan: प्रीपेड प्लान की पेशकश करने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को कम्पीट कर रही है. सभी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए सस्ते और किफायती प्लान लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान ₹75 से शुरू होते हैं और ₹447 तक जाती हैं। इन स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की कीमत ₹447, ₹94 और ₹75 है। नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करने के अलावा, BSNL ने अपने 699 रुपये के प्लान वाउचर (PV) को भी रिवाइज किया है।
BSNL ₹447 प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का नया ₹447 प्लान बिना किसी डेली डेटा लिमिट के 100GB डेटा ऑफर करता है। यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी प्रदान करता है। इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को Eros Now का फ्री एक्सेस भी मिलता है। यह नया पेश किया गया प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
BSNL का 102 रुपये का प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल की सबसे अच्छी और सबसे उपयोगी प्रीपेड प्लान में से एक 102 रुपये का प्लान है। यह प्लान किसी डेटा बेनिफिट के साथ नहीं आता है लेकिन वॉयस कॉलिंग यूजर्स के लिए यह प्लान एकदम सही है। सब्सक्राइबर्स को 102 रुपये में 30 दिनों की अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है।
BAST OFFEE BSNL SIM
BSNL ने री-लॉन्च किया 500 रुपये से कम का सबसे सस्ता Broadband Plan, मिलेगा 3300GB डेटा, जल्द उठाएं फायदा201 रुपए वाला BSNL का प्रीपेड प्लान
राजस्थान सर्कल के ग्राहकों के लिए BSNL 201 रुपए का प्रीपेड प्लान लेकर आई है जिसमें 90 दिनों की वैलेडिटी के साथ 300 मिनट के कॉलिंग बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। साथ ही इस प्लान में कुल 6GB डाटा भी मिलता है।
BSNL इस प्लान पर दे रही छूट
बीएसएनएल अपने 187 रुपए के प्लान पर 48 रुपए की छूट दे रही है जिसके बाद इसे 139 रुपए में उपलब्ध किया गया है। इस प्लान में 2GB दैनिक हाई-स्पीड डाटा, डेली 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है।
अब 1,199 रुपए में उपलब्ध हुआ BSNL का 1,499 वाला प्लान
बीएसएनएल का यह 1,499 वाला प्लान 1,199 रुपए की कीमत के साथ अब उपलब्ध है। इस प्लान को 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ लाया गया है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट और 100 डेली SMS के साथ आता है। इसमें कुल 24GB डाटा मिलता है।