इंटरनेट की दुनिया में मचेगा धमाल अब Reliance Jio को टक्कर देने आ रही TATA कंपनी
![]() |
Reliance Jio VS Tata |
New Delhi :
इंटरनेट की दुनिया अपने कदम पसारती ही जा रही है। जिस तरह से डाटा खपत बढ़ी है उसी तरह से नई-नई कंपनियां भी मार्केट में दस्तक दे रही हैं। जहां कुछ समय पहले Elon Musk का Starlink ने मार्केट में कदम रखा था। वहीं, अब Tata Group भी इस मार्केट में इपने कदम रख रही है। Tata कंपनी धीरे-धीरे ही सही लेकिन अहम समय पर मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में कदम रख रहा है। Tata कंपनी के इस कदम से सिर्फ Starlink को ही नहीं बल्कि मुकेश अंबनी की Reliance Jio को भी तगड़ा झटका लग सकता है। तो चलिए जानते हैं TATA की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के बारे में।
Google Tata Vs Reliance Jio 5G
Reliance Jio को भी तगड़ा झटका
Tata कंपनी धीरे-धीरे मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में कदम रख रही है. आपको बता दें, Tata कंपनी के इस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोजेक्ट से सिर्फ Starlink को ही नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की Reliance Jio को भी तगड़ा झटका लग सकता है.
Tata Vs Reliance Jio |
क्या है Tata Group की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस?
कुछ समय पहले Tata Group के द्वारा सेमीकंडक्टर (semiconductor) बनाने का ऐलान किया गया था. यह सेमीकंडक्टर को मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए बनाया जा रहा है और इन्हीं में इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा टाटा के बारे में 5G नेटवर्क लॉन्च करने पर भी चर्चा हो रही थी.खबरों की मानें तो आपको बता दें कि Tata Group ने इस सर्विस के लिए Telesat से कॉन्टैक्ट किया है. साल 2024 तक इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है.
Jio 5 G
Tata Group
मार्केट में JioFiber के काफी चर्चे हैं। यूजर्स इसकी स्पीड और सर्विस से बेहद खुश हैं। वहीं, धीरे-धीरे इस सर्विस को हर यूजर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, Elon Musk की Starlink सर्विस की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी। इसे भी जल्द भारत में लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब जब Tata Group भी मैदान में उतर रहा है तो Jio यानी मुकेश अंबानी और Starlink यानी एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उम्मीद के मुताबिक, यह कहा जा रहा था कि Starlink 2022 तक 150Mbps तक की स्पीड उपलब्ध कराने में कामयाब होगा। इन सब को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि Tata Group की इंटरनेट सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स को कई तरह के जबरदस्त और किफायती प्लान देखने को मिल सकते हैं।
![]() |
5G TaTa |
Reliance Jio
Reliance Jio ने मार्केट में JioFiber को लॉन्च करके काफी यूजर्स को अपनी तरफ कर लिया था और यूजर्स इसकी स्पीड और सर्विस से बहुत खुश भी हैं. वहीं, Elon Musk की Starlink सर्विस को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की खबरें भी कई समय से आ रही है. ऐसे में अब जब Tata Group भी मैदान में उतर रहा है तो मुकेश अंबानी की Reliance Jio और एलन मस्क की Starlink की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Indian Best 5G
5G इंटरनेट लॉन्च
TATA Group पहले ही अनाउंस कर चुका है कि वह देश में 5G उपकरणों का निर्माण कर रहा है और इसके लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया जा चुका है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि टाटा समूह सिर्फ टेक्निकल इक्विप्मेंट पर ही नहीं रूकने वाला है बल्कि बेहद जल्द देश में अपनी खुद की इंटरनेट सर्विस भी लाने की तैयारी में है। टाटा ग्रुप्स की ओर से देश में ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की जा सकती है जो Reliance Jio के JioFiber और मुकेश अंबानी के लिए कड़ी टक्कर पैदा करने वाली है।
High Speed 5G इंटरनेट
प्राप्त जानकारी अनुसार टाटा ग्रुप की ओर से जल्द ही भारत में हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरूआत की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए टाटा ने सैटेलाइट ब्रॉडबैंड क्षेत्र की नामी कंपनी telesat के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस TATA Satellite Internet Service को टाटा ग्रुप्स की Nelco ltd द्वारा हैंडल किया जाएगा और अगले साल के अंत या 2024 की शुरूआत में यह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पूरी तरह से चालू हो जाएगी
Google Tata 5G Vs Reliance Jio 5G
Tata Group लॉन्च इंटरनेट
वहीं, बाजार में इतनी हलचल के कारण जब Tata Group की इंटरनेट सर्विस 2024 की शुरूआत में यह सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पूरी तरह से चालू हो जाएगी लॉन्च होगी तो यूजर्स को कई तरह के जबरदस्त और किफायती प्लान देखने को मिल सकते हैं.