विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस के कई विजेता रहे लेकिन
विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'बहुत जल्दी चले गए भाई. आप की चमक हमेशा हम सब के साथ रहेगी. सिद्धार्थ भाई आपकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता.
बिग बॉस में सिद्धार्थ ने रचा था इतिहास
बिग बॉस के वैसे तो अब तक कई सीजन बीत चुके हैं लेकिन जितना लोकप्रिय बिग बॉस का 13वां सीजन रहा उतना अब तक किसी भी सीजन को लोकप्रियता नहीं मिली. इसका सबसे बड़ा क्रेडिट सिद्धार्थ शुक्ला को जाता है. खुद बिग बॉस ने शो के एंड में ये बात दोहराई थी की असली हीरो आप हैं. आप वो शून्य हैं जिसने शो के गणित को पूरा किया है. बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने एटीट्यूड और हाजिर जवाबी से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. क्या बच्चे क्या बूढ़े हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करने लगा था. सिद्धार्थ शुक्ला को लोगों का इतना प्यार मिला कि आखिरकार बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ ने अपने नाम कर ली. आज उस पल को याद कर हर किसी की आंखें नम हैं. किसी को भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि स्टेज पर अपनी जीत का जश्न मना रहा ये सितारा आज आसमान का सितारा बन गया है.