साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार ने कार्डिएक अरेस्ट के कारण 46 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन
फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
हार्ट अटैक के चलते गई पुनीत की जान
ICU
साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. पुनीत राजकुमार सिर्फ 46 साल के थे. उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्में दी हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्टर का हार्ट अटैक जिम में वर्कआउट करते आया था.
कन्नड़ फिल्मों के जाने माने नाम रहे पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। अपने चाहने वालों के बीच पावर स्टार के नाम से लोकप्रिय पुनीत को अचेत अवस्था में बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में ले जा गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, मगर पुनीत जिंदगी की जंग हार गये।
पुनीत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को गहरा सदमा लगा है। 46 वर्षीय एक्टर को खास कर के दक्षिण भारत में खूब पसंद किया जाता था और उनके लाखों फॉलोवर्स थे. राजनीतिक हस्तियों से लेकर सिनेमा के साथी, सीनियरों और फैंस ने पुनीत को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शोक संवेदनाएं दीं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री
इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने घोषणा की है कि पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री
पुनीत राजकुमार के निधन पर कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथनारायण ने भी दुख जाहिर किया है। कर्नाटक सीएम ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया। यह विश्वास करना मुश्किल है कि वो, जो हर प्रोग्राम की रीढ़ हुआ करता था, अब हमारे बीच नहीं रहे।'
करियर की शुरुआत
बता दें कि पुनीत ने 1980 के दशक में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने पिता के साथ काम किया था. 'राम', 'हुदुगरू' और 'अंजनी पुत्र' उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं. उन्हें आखिरी बार 'युवरत्ना' में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी.
मुख्य बातें
जिम करते वक्त पड़ा हार्ट अटैक. पीएम मोदी ने भी जताया दुख
कांतिरवा स्टेडियम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
कल होगा अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री बोम्मई और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया शोक
पिता राजकुमार थे बहुत बड़े सुपरस्टार
वीरप्पन ने राजकुमार का किया था अपहरण, कई दिनों के बाद हुई थी रिहाई
खबर सुनते ही अस्पताल के बाहर सैंकड़ों फैंस का हूजूम इकट्ठा हो गया. जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस के अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े. राज्य भर से उनके फैंस का अस्पताल के बाहर और उनके घर के बाहर पहुंचने का सिलसिला जारी है. जिसे देखते हुए बेंगलुरू शहर को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है. गुस्से में फैंस तोड़फोड़ कर सकते हैं. पुलिस कमिश्नर और दूसरे बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं.
राजकुमार को फैंस के बीच अप्पू के नाम से खास कर के जाना जाता था. ऐसे में बात करे इस दुखद खबर की तो एक्टर को वर्कऑउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था और उन्होंने उस दौरान सीने में दर्द की शिकायत की थी. ईसीजी के बाद, उन्हें लगभग 11:30 बजे बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्टर की हालत गंभीर बताई थी.
हार्ट अटैक
पुनीत को हार्ट अटैक आने की खबर सुनने के बाद से ही उनके फैंस का जमावड़ा अस्पताल के बाहर लगा हुआ था। लोग बेंगलुरु के विक्रम हॉस्पिटल के बाहर अभिनेता पुनीत राजकुमार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे। लेकिन किसी की भी दुआ काम नहीं आई और पुनीत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पुनीत राजकुमार को उनके फैंस अप्पू नाम से बुलाया करते थे। पुनीत के पिता भी लीजेंड एक्टर थे उनकी माता का नाम पार्वथम्मा है।
इसपर अस्पताल ने कहा
इसपर अस्पताल ने कहा है, "46 वर्षीय पुनीत राजकुमार को सुबह 11:40 बजे सीने में दर्द की शिकायत के कारण विक्रम अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था. वह किसी तरह की उस दौरान रिस्पांस नहीं दे रहे थे और जिसके बाद उन्हें बचाने की कोशिश शुरू कर दी गयी."
पुरस्कारों का ढेर और यादें छोड़ गए पुनीत- पुनीत राजकुमार ने अपने फिल्मी करियर में ढेरों पुरस्कार जीते। 8 साल की उम्र में उन्हें स्टेट अवॉर्ड और 10 साल की उम्र में उन्होंने पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत लिया था। वह 4 बार कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। इनमें से दो अवॉर्ड बेस्ट चाइल्ड एक्टर और दो बार बेस्ट एक्टर के पुरस्कार भी शामिल हैं। पुनीत ने अपने करियर में करीब 35 फिल्म अवॉर्ड के लिए नॉमनेशन हासिल किया, जिनमें से 24 बार अवॉर्ड उनकी झोली में आया
Puneeth Rajkumar had a heart attack
He had been working out in a gym
He was taken to hospital in an "unresponsive" state