मेरा दोस्त था, उसने मेरा भरोसा जीता, फिर मेरे साथ गैंगरेप किया'
पाकिस्तान में एक अमेरिकन ब्लॉगर के साथ गैंगरेप के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पीड़ित लड़की ने बताया कि गैंगरेप में शामिल शख्स उसका खास दोस्त था और वह उस शख्स को काफी लंबे वक्त से जानती थी। इस अमेरिकी ब्लॉगर के साथ होटल में दो लोगों ने गैंग रेप किया था। बाद में इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
दोस्त पर भरोसा करके एक विदेशी लड़की उसके साथ घूमने निकल गई. रात बिताने के लिए लड़की ने होटल रूम लिया. इस दौरान उसका दोस्त अपने एक और दोस्त के साथ उसके कमरे में आ गया. दोनों ने लड़की का गैंग रेप किया.
आरोपियों ने बनाया MMS
डेप्युटी कमिशनर अनवर बरियार ने कहा- महिला ब्लॉगर करांची पहुंची थी। फोर्ट मुनरो के लिए निकलने से पहले रजनपुर मं शहजाद के घर वह दो दिनों से ठहरी भी थी। वह पिछले 7 महीने से देश में रह रही थी। वो एक व्लॉगर है। वह यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने फोर्ट मुनरो आई थी। यहां दो लड़कों ने उसका रेप किया। लड़की ने पुलिस को बताया कि रेप करने के बाद दोनों लड़कों ने उसका MMS भी बनाया। बाद में वो उसे ब्लैकमेल भी करने लगे।
पाकिस्तान घूमने आई थीं ब्लॉगर
पाकिस्तानी दोस्त ने होटल में किया ब्लॉगर का रेप
पाकिस्तान में एक अमेरिकी ब्लॉगर के साथ गैंगरेप के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पीड़ित लड़की ने खुद बताया है कि गैंग रेप में शामिल एक शख्स उनका दोस्त था और वह शख्स को लंबे समय से जानती थीं.
अमेरिकी ब्लॉगर के साथ एक होटल रूम में दो लोगों ने गैंगरेप किया था. बाद में इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब अमेरिकी ब्लॉगर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा- मैं इस बात से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं कि मेरा एक दोस्त, जिसे मैं बहुत लंबे समय जानती थी, वह फॉरेन ट्रैवलर्स के बीच इस खूबसूरत देश (पाकिस्तान) का एक पॉजिटिव इमेज बनाने की कोशिश कर रहा था. वह दोस्त मुझे बहुत विश्वसनीय लगा था लेकिन उसने मेरे साथ इतना घिनौना काम किया है. मुझे नहीं लगता है कि इस घटना की वजह मेरे दिमाग पर जो असर हुआ है उससे मैं कभी ऊबर पाऊंगी. लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि इस मामले में न्याय होगा.
अमेरिकी लड़की ने कानूनी प्रक्रिया के बारे में आगे कहा- कानूनी प्रक्रिया बहुत पेचीदा होती है. हालांकि, अब तक बहुत सही से चला है. मैं उम्मीद करती हूं कि यह आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा और आखिर में हमें न्याय मिलेगा.
पाकिस्तान में बढ़ती जा रहे मामले
पाकिस्तान में ब्लात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते महीने पंजाब प्रांत के होम मिनिस्टर अत्ता तराड़ ने रेप के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपातकाल लगाने का ऐलान किया था। उन्होंने माता-पिता से अपील कि, कि बच्चों को घर पर अकेला न छोड़ें।